प्रिय दोस्तों/ सखियों नमस्कार,
जब सावन का महीना आता है तो भगवान शिव जी के इस पावन माह में अनेक व्रत तथा पर्व आते हैं । इसी माह में आने वाले हरियाली तीज का इंतजार सभी सुहागिनों को होता है । इस व्रत में शादीशुदा महिलाएं और लड़कियां मनचाहे वर के लिए विधि विधान से व्रत कथा पूजन करती हैं ।
मान्यता यह है कि यह व्रत करने वाली स्त्रियों व लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। हरितालिका तीज में मेहंदी लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। इसलिए अगर आप भी तीज पर अपनी हथेलियों को सुंदर व डिज़ाइनर मेहंदी के साथ भरना चाहती है तो यहां बताए गए मेहंदी की डिजाइन को लगाना बिल्कुल मत भूलिएगा।
यह एक आसान अरेबिक डिजाइन है । सावन में आपके लगाने के लिए यह मेहंदी का डिजाइन बहुत ही उपयुक्त होगा ।आज हम आपको एक नई प्रकार की अरेबिक डिजाइन बता रहे हैं।
Flower मेहँदी लगाने की विधि | How to Draw Flower Mehandi on Back Hand
- हथेली के पीछे एक गोला बना लीजिए । गोले के ऊपर पांच पंखुड़ी बना लीजिए । अब पंखुड़ी के एक बाईं और दाईं ओर से निकालते हुए कलाई की ओर एक बड़ा लंबा गोला बना लीजिए। अब उंगली की ओर एक आधा खुला गोला बना लीजिए ।
- अब आधे खुले गोले पर तीन बड़ी-बड़ी पंखुड़ियां बना लीजिए । अब फूल की पंखुड़ी को थोड़ा मोटा बना लीजिए। अब जो फूल के बीच बड़ा गोला है। इसके बीच एक टिक्की बना लीजिए। कलाई के गोले पर अब नुकीली जैसी डिजाइन बना लीजिए।
- अब इसके पास चार बड़े से छोटे होते हुए लकीरे बना लीजिए । इन लकीरों के अंतिम सिरे पर अंडाकार डिजाइन बना लीजिए । अब गोलो के ऊपर दो पंखुड़ियां बना लीजिए । पंखुड़ियों के ऊपर आधा गोला बना लीजिए। अब पंखुड़ी व गोले की बाहरी लकीरे मोटी बना लीजिए।
- अब बड़े गोले वाली डिजाइन के पास तीन छोटी लकीरें बना लीजिए । इसका ऊपरी सिरा गोल टिक्किनुमा होना चाहिए।
- अब लंबवत खड़ी महीन घनी रेखाएं बना लीजिए। रेखाओं के सिरे पर थोड़ा स्थान छोड़ते हुए चौकोर टिक्की बना लीजिए । अब खड़ी महीन रेखा के ऊपर छोटी-छोटी महीन टिकिया बना लीजिए ।
- अब बड़ी फूल की पंखुड़ी में खड़ी लकीरों का छायांकन कीजिए । अब बीच की अंगुली पर जो फूल बनाया था, उससे पहले पंखुड़ी के बीच तिरछी रेखाओं की जाली बना दीजिए ।
- अब फूल के ऊपर भी तिरछी रेखाएं वाली जाली बना दीजिए। अब फूल के बीच वाले गोले में एक टिक्की बना दीजिए ।फूल की पंखुड़ी में भी खड़ी लकीर का छायांकन कर दीजिए।
- अब कलाई के पास जो आधा गोला बनाया था । उसके ऊपर बिंदी वाले सिरे की लकीरें बना दीजिए। अब इसके ऊपर दो नुकीली बिंदी बनाए और इस बिंदी के ऊपर एक और बिंदी बनाएं ।
- अब दोनों पंखुड़ियों में खड़ी लकीर का छायांकन कर दीजिए । अब आधे गोले के अंदर एक लम्बवत टिक्की का सिरा लिए हुए एक लकीर बना दीजिए। अब बड़े फूल के पास तीन बिंदी वाले लकीर बना दीजिए।
- उसके पास एक चकरी बना दीजिए। चकरी की लकीर मोटी होनी चाहिए । इसके ऊपर एक टिक्की वाली लकीर बना दीजिए।
- अब बड़े गोले में नीचे की ओर पहले दो बिंदी रखिए । अब दोनों बिंदी के बीच में थोड़ी बड़ी लकीर बनाकर उसका सिरा गोल बना लीजिए।
धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।
Related Posts
Advertisements
Dii no. De do please
You are really great designer
Badhiya
Bahut bahut sunder mehndi design hai.
This is one of your best creations. That small dot leaves– excellent. I love this design.
Beigners kayliay mehndi sekhain please bcz iam beigner so please accept my request
beautiful may love
So nice design
Mae kaya kaho apke designs bohat bohat sundor hae