मेहंदी लगाना कैसे सीखें
अगर आप घर बैठे मेहंदी लगाना सीखना चाहती है तो इससे आसान तरीका कोई भी नहीं हो सकता। मेरे इस आसान से मेहंदी वीडियो में मैंने बताया है के किस तरीके से आप बड़ी ही आसानी और सरलता से एक बेहद ही खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन नक़ल सकते है। अगर आपने मेरे वीडियो की स्टेप को फॉलो किया और रोज प्रैक्टिस की तो बहोत जल्द ही आप मेहंदी एक्सपर्ट बन जायेंगे।
इस वीडियो में मैंने एक अरेबिक मेहँदी डिज़ाइन बनाई है । आशा करती हु आप सबको बहोत पसंद आएगी । इस वीडियो को शेयर करना न भूले प्लीज । धन्यवाद!