Easy Peacock Mehandi | आसान सी मोर वाली डिज़ाइन की मेहंदी । मोर की मेहंदी
दोस्तों, मोर पक्षी सभी को पसंद है। ये बड़ा ही रंगीला और आकर्षक पक्षी है । इसे पक्षियों का राजा भी कहा जाता है। मेहंदी डिज़ाइन में मोर का होना आपके हाथ की डिज़ाइन को और भी खूबसूरत बना देता है। मोर को लेकर कई तरह के डिज़ाइन उपलब्ध है।
लेकिन आज इस मेहंदी डिज़ाइन वीडियो में मैं आपके लिए लाई हु एक बड़ा ही सरल सा और सुन्दर दिखने वाला मोर पक्षी वाला हहन्दी डिज़ाइन। उम्म्मीद करती हु आपको ये जरूर पसंद आएगा।
इस हीना डिज़ाइन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे और अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करे !
धन्यवाद!