EasyMehndi for Hands | Scale से लगाएं सुंदर Stylish Mehndi (Henna Designs)

Spread the love

Stylish Easy मेहंदी डिज़ाइन for Beginners

दोस्तों आज के वीडियो में मैं आपको दिखाउंगी के कैसे आप एक बहोत ही खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन बना सकते है वो भी एक स्केल की सहायता से । ये एक ट्रिक मेहंदी है जिसे कोई भी बना सकता है। अगर आप सरल मेहंदी बनाना सीखना चाहते है तो ये हीना डिज़ाइन वीडियो जरूर देखे। स्केल तो हर घर में होती ही है। बच्चो के स्कूल कंपास में स्केल मिल जाएगी। इस स्केल की मदद से हम मेहंदी की सीधी लकीरे खिंच सकते है।

ये मेहंदी आप किसी त्यौहार या प्रोग्राम पर भी try कर सकते है।

उम्मीद है आपको ये डिज़ाइन और ट्रिक पसंद आया होगा। अपनी रे जरूर कमैंट्स में बताये और इस वीडियो को शेयर करना न भूले। धन्यवाद!

Related Posts

Leave a Comment