प्रिय दोस्तों व सखियों नमस्कार,
मेहंदी लगे हाथ हर स्त्री व पुरुष को बहुत पसंद आते हैं। परंतु मेहंदी लगाना सभी को नहीं आता है इसलिए हम इस चैनल पर आपको बहुत ही सरल मेहंदी का डिजाइन बताते हैं। जिससे आप बहुत ही आसानी से मेहंदी लगाना सीख सकें। हमारी आज की डिजाइन भी पीछे की हाथ की बेल है। मेहंदी का डिजाइन देखने व लगाने में बेहद आसान है। यह मेहंदी का डिजाइन लगाने की विधि निम्नलिखित दी गई है।
Simple Henna Mehndi Design | मेहंदी लगाने की विधि
- सबसे पहले एक लकीर अंगूठे से थोड़ी दूर से निकालते हुए गोलाई में पहली उंगली तक बना लीजिए। इस लकीर के बहोत ही करीब से लगी हुई एक और लक़ीर बना लीजिए।
- अब एक लक़ीर कलाई से थोड़ी दूरी से तीसरी उंगली से होती हुई दूसरी उंगली के नाखून बना लीजिए। अब एक और लकीर, इस लक़ीर के साथ बना लीजिए। अब थोड़ी थोड़ी दूर पर हल्का-हल्का गोलाई में इन दोनों लकीरो के बीच लगभग नौ लकीरे बना लीजिए।
- अब हर लकीर पर बिल्कुल बीच मे एक बड़ी गोल टिक्की बना लीजिए। अब बेल के किनारे की लकीरो पर छोटे, महीन, गोले बना लीजिए। अब जहां पर बड़ी गोल टिक्की आपने बनाई थी उसके दोनों ओर छोटी-छोटी गोल टिक्कियां बना लीजिए।
- अब अंगूठे की तरफ नीचे की ओर आधा आम का बूटा बना लीजिए। अब आम के बूटे के ऊपर दो मोटी लकीरे बना लीजिये। इसी प्रकार दोनों तरफ की लकीरो पर बना लीजिए। अब आम के बूटों अंदर छायांकन कर लीजिए।
मेहंदी की खूबसूरत बेल आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व सहेलियों के बीच शेयर जरूर से जरूर करिएगा।
धन्यवाद
Related Posts
Advertisements
Very pretty mehndi design ..
good may dear
Good
Superb design. Unique and beautiful.