प्रिय दोस्तों / सखियों नमस्कार,
आज हम आपके लिए बहुत ही खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं। यह डिजाइन कटर की सहायता से लगाई जाएगी, कटर पेंसिल छीलने के काम आती है। उसी कटर से आज हम आपको मेहंदी की बहुत ही खूबसूरत डिजाइन बनाना सिखाएंगे। इस डिजाइन को बनाने के लिए पेंसिल छीलने वाली कटर की सबसे ज्यादा जरूरत हमको पड़ेगी, मेहंदी का मुलायम कोन हमारे पास होना आवश्यक है तथा इस डिजाइन को बनाने में हमें ईयर बड की भी आवश्यकता होगी। इन सामग्रियों की सहायता से आज हम आपको बेहद खूबसूरत डिजाइन बताने जा रहे हैं। कटर से लगाई जाने वाली मेहंदी का डिजाइन विधिवत बताई जा रही है|
How to Draw Trick Mehndi मेहंदी लगाने की विधि
- * कटर के जिस तरफ ब्लेड होता है उस तरफ कटर के किनारे पर मेहंदी लगा लीजिए। अब कटर का छाप हथेली की तरफ कलाई से नीचे बनाए फिर कटर से दूसरी छाप पहली छाप के ऊपर से फिर से होते हुए बनाएं। इस प्रकार डिजाइन यह पहली व दूसरी उंगली के पोर तक बना लीजिए। जिस प्रकार आपको वीडियो में दिखाया जा रहा है। अब मेहंदी के कोन से (कटर की छाप वाली डिजाइन बनायी हैं) उन्हें मोटा कर लीजिए जिससे डिजाइन उभरकर बन जाएगी।
- अब सबसे नीचे वाली छाप पर (दोनों कटर के छाप जहां मिल रहे हैं) वहां एक गोल सी आकृति बन रही हैं। उस प्रकार के हर गोले को छोड़कर बाकी बची हुई आकृति में आपको डिजाइन बनानी है। सबसे नीचे की तरफ वाली कटर की छाप में नीचे की ओर एक बहुत छोटी टिक्की रखिए, फिर एक बहुत छोटा अर्ध गोला बना लीजिए। अब इस अर्ध गोले को घेरती हुई दो लकीरे बना लीजिए। अब इससे तिरक्षे होते हुए एक अर्ध गोला और उसको घेरती हुई दो लकीरे बना लीजिए। इसी प्रकार की आकृति आपको गोले को छोड़कर पूरी छाप के अंदर बना लेना है।
- दूसरी आकृति के छाप में- एक टिक्की बनाकर टिक्की को घेरती हुई दो लक़ीर वाली डिजाइन बना लीजिए। इसी प्रकार की आकृति पूरी छाप में बना लीजिए।
- अब तीसरी छाप में एक टिक्की बना लीजिए। अब टिक्की को घेरती हुई दो लकीरे बना लीजिये। इसी प्रकार की डिजाइन पूरी आकृति में बना लीजिए।
- अब चौथी छाप में छोटे छोटे गोले वाली डिजाइन बना कर पूरी छाप में भर दीजिए।
- पांचवी छाप में चकरी बना दीजिए। अब पूरी छाप में चकरी वाली आकृति भर दीजिए।
- अब छठी छाप में गोल चकरी बनाकर बीच में टिक्की बना दीजिए इसी प्रकार की डिजाइन पूरी आकृति में बना लीजिए।
- अब सातवी छाप में महीन धनी लकीरे बना लीजिए।
- अब आठवीं छाप में एक गोल टिक्की बना लीजिए। अब इस टिक्की को घेरती हुई तीन लकीरे बना दीजिए। इसी प्रकार की आकृति पूरी छाप में बना दीजिए।
- अब अगली छाप में खड़ी व पड़ी लकीरों की जाली बना दीजिए।
- अब अगली छाप में छोटे-छोटे गोले से पूरी आकृति को भर दीजिए।
- इसके बाद अगली छाप में गोल चकरी बना लीजिए।
- इसके बाद वाली छाप में जाली बना लीजिए।
- सबसे आखरी छाप में छोटे-छोटे महीने गोले बना लीजिए।
- अब पूरी बेल में जिस तरफ झुकाव बना हुआ है उस तरफ अर्ध गोलाकार आकृति में मोटी मोटी गोल टिक्कियां बना दीजिए। अब इअर बड की सहायता से अंदर की ओर छायांकन बना लीजिए। अब सबसे नीचे की ओर एक बड़ी गोल टिक्की बना लीजिए। इस प्रकार यह एक आधे फूल जैसी आकृति बन जाएगी।
- अब बेल के सबसे नीचे अर्ध गोलाकार आकृति में मोटी गोल टिक्कियां बना लीजिए। अब पहले की तरह इसमें छायांकन भर लीजिए बीच में एक बड़ी गोल टिक्की बना लीजिए।
(ईयर बड से जब छायांकन किया जाता है तो हर टिक्की से छायांकन करने के बाद ईयर बड (earbud) को कागज से साफ करना आवश्यक होता है। यदि आप उसे कागज से साफ नहीं करेंगे तो मेहंदी पूरी डिजाइन में फैल जाएगी जिससे मेहंदी का डिजाइन खराब हो जाएगा।)
इस प्रकार एक खूबसूरत बेल आपके हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है। यदि आपको हमारी यह बेल पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।
धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।