Beautiful Easy Mehndi For Eid, Navratri – Stylish Back Hand Flower Mehndi Design Step by Step – मेहँदी सीखे

Spread the love

प्रिय दोस्तों / सखियों नमस्कार,

आज जो मेहंदी की डिजाइन (Flower Mehndi Design) हम आपके लिए लेकर के आए हैं वह फूल की सहायता से बनाई जाएगी । यह बहुत ही सुंदर मेहँदी डिजाइन है जो कि आपके हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगेगी । यह डिजाइन बनाने के लिए आपको सिर्फ फूल बनाना आना चाहिए और यदि आपको मेहँदी से फूल बनाना आता है तो आप यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरती से अपने आप लगा सकती हैं।

In this video I am showing you a very easy back hand mehndi design. This design contains flower and net swatch, so if you are looking for a floral mehndi design then this is for you!

सरल मेहँदी लगाना सीखे | पीछे के हाथ के फूल वाली मेहंदी (Back hand Flower Mehndi Design) की डिजाइन बनाने की विधि

पीछे के हाथ की फूल वाली मेहंदी बनाने के लिए शुरुआत कलाई से करेगे।

  • छोटी उंगली की तरफ कलाई के पास मोटी सी थोड़ी गोलाई लिए हुए आगे से खुला आधा गोल जैसा बनाना है।
  • गोलो से छूती हुई तीन लकीरें बनानी हैं जिसमे बीच की लकीर थोड़ी मोटी बनानी है और किनारे की लकीर पतली बनानी है।
  • अब दो उँगली नीचे फिर से तीन लकीरे बनानी होंगी जिनमे बीच वाली लकीर मोटी बनानी है। इनके किनारे की लकीर पहले की तरह पतली ही बनानी है। इनके बाहरी ओर मोटी गोल् टिक्कियां बनानी है ।
  • अब लकीरों के बीच जो रिक्त स्थान है उसमें तिरछी लकीरों वाली जाली बना लीजिए ।
  • अब जो सबसे पहले वाली गोलाई वाली डिजाइन बनाई थी उसके ऊपर एक गोला बना लीजिए । उसमें एक टिक्की बना लीजिए।
  • गोले के किनारे महीन घनी छोटे गोले वाली डिजाइन बना दीजिए। अब इस पर पांच पंखुड़ियों वाली डिजाइन बना लीजिए । इन पंखुड़ियों का ऊपरी भाग ज्यादा मोटा बनाना होगा। पंखुड़ी के नीचे भाग पर छायांकन करना होगा ।
  • अब फूल के ऊपरी हिस्से में आम के बूटे जैसी आकृति बनानी होगी। अब बूटे का बाहरी किनारा थोड़ा मोटा बना लीजिए जिससे वह देखने में अत्यंत आकर्षक लगे। अब बूटे के पीछे से गोलाई लिए हुए दो लकीर बनाएं ।
  • पहली लकीर गोलाई लिए हुवे बगल में बनानी है और दूसरी लकीर गोलाई लिए हुए मेहँदी के बूटे के ऊपर की ओर जाती हुई बनानी है। यह दोनों लकीरे मोटी बनानी होंगी ।
  • अब बूटे के अंदर सबसे ऊपरी सिरे पर एक टिक्की बनानी है। टिक्की के ऊपर चार महीन लकीर बनानी है। उस पर छोटे,महीन, गोले वाली डिजाइन बनाएं । अब उस पर थोड़ा बड़े गोले वाली डिजाइन बना दीजिए ।
  • अब उसके नीचे दो लकीरे बना दीजिए । अब बचे हुए जगह पर लंबवत व पड़ी हुई रेखाओं से बनी हुई जाली बना दीजिए ।
  • अब बूटे के ऊपर वाली लकीर पर पांच पंखुड़ी वाली डिजाइन बना लीजिए । इन पंखुड़ियों का ऊपरी भाग ज्यादा मोटा बनाना होगा। अब पंखुड़ी के नीचे वाले भाग पर छायांकन करना आवश्यक है। जिससे फूल बहुत ही सुंदर नजर आएगा ।
  • अब चार बढ़ती से घटती हुई लकीरे बनाइए जिस पर टिक्कियां बनानी होंगी ।
  • अब फूल के बगल से निकालते हुए थोड़ी गोलाई से दो लकीरे बना लीजिए।
  • पहली लकीर दूसरी उंगली तक बनाना होगा । जिसके अंतिम सिरे पर एक टिक्की बना दीजिए।
  • अब दूसरी लकीर पर बड़ी व अंडाकर टिक्की बना दीजिए । अब थोड़ी बड़ी व मोटी चकरी बना दें। अब तीन अंडाकार पत्ती डिजाइन बना दीजिए । यह डिजाइन नाखून के बिल्कुल नजदीक लगाना है।
  • अब पहले जो फूल आपने बनाया था। उसके बायी ओर तीन लकीरे बनाएं जिनके सिरे पर टिक्कियां हुई होती है ।
  • फूल के दाएं ओर सात बड़ी से छोटी होती हुई टिक्की बनानी होंगी । अब दूसरे फूल के पास जो आधी गोलाई वाली डिज़ाइन के पास बड़ी से छोटी होती हुई टिक्कियां बना लीजिए।

आशा करते है आपको हमारा फूल वाली मेहँदी डिज़ाइन बहोत पसंद आई होगी। इस मेहँदी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ Share करना ना भूले।

धन्यवाद!

Related Posts

Leave a Comment