प्रिय दोस्तों / साथियों नमस्कार,
वैसे तो दिल हमारे शरीर का वह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके धड़कने मात्र से हमारे जीवन व मृत्यु का पता चलता है। परंतु दिल का जो आकार है, उससे आप एक जानदार, शानदार मेहंदी की डिजाइन (Beautiful Easy Mehndi Design) भी बना सकते हैं। वैसे आप में से बहुत लोगों को यह पता भी नहीं होगा कि जो दिल का आकार हम साधारणतया बना देते हैं वैसे हमारे हृदय का आकार बिल्कुल भी नहीं होता है।
हमारे हृदय का आकार (Heart Shape) बंद मुट्ठी की तरह होता है । लेकिन जब लोग रोमांच से भरे हुए होते हैं तो वह जिस प्रकार के हृदय का आकार बनाते हैं, हम भी उसी प्रकार डिजाइन से आपको बहुत ही सुंदर मेहंदी का डिजाइन बताने वाले हैं। इस प्रकार की डिजाइन बहुत ही आसानी से आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती है।
कभी-कभी लोग दिल का आकृति बनाकर उसमें अपने प्रेमी व प्रेमिका का पूरा नाम लिखते हैं तो कभी-कभी नाम का पहला अक्षर ही लिखकर अपना प्रेम जता देने की कोशिश करते हैं। परंतु हम आपको ऐसा कुछ नहीं बता कर उससे बहुत ही बेहतर बताने की कोशिश कर रहे हैं ।
हम आपको जो मेहंदी बताने वाले हैं वह पीछे की हाथ की मेहंदी का डिजाइन (Back Hand Mehandi Design) है जो देखने में अत्यंत खूबसूरत है ।
Heart Shape Mehandi Design for Back Hand पीछे के हाथ की मेहँदी का डिज़ाइन
- पीछे के हाथ पर बहुत ही आसानी से दिल के आकार की सहायता से मेहंदी लगा सकते हैं ।
- कलाई से थोड़ी दूर पर अंग्रेजी के ‘V’ के आकार जैसे एक जोड़ा लकीर बना दीजिए।
- अब जहां झुकाव बना हुआ है, वहां पर दिल का आकार बना लीजिए । दिल का आकार मोटा बनाना होगा। इसी प्रकार बड़े से छोटे होते हुए दिल के आकार की आकृति हाथ की आखिरी उंगली के नाखून तक बना लीजिए । स्मरण रहे, आकृति मोटी बनाई जाए तथा बाईं ओर जाने वाली लकीर अपेक्षाकृत पतली बनाई जाएगी ।
- अब जो पहले v आकार की लकीर बनाई थी उसकी पहली लकीर पर महीन तथा छोटे छोटे गोले वाली डिज़ाइन उसके ऊपर बना लीजिए । जैसे जैसे बीच की ओर लम्बवत बिंदु बनाते जाएंगे बिंदु की लंबाई बढ़ती जाएगी। जहां पर थोड़ी झुकी हुई है वहां पर सबसे बड़ी लम्बवत तिलक जैसी बिंदु बना लेनी होगी।
- अब जिस तरफ़ सबसे छोटी उंगली होती है हमें उस तरफ बहुत ही महीन, घनी, तिरछी लकीरे बना लेनी है । पूरी उंगली तक आपको लकीरे बनानी है ।
- लकीरों से भरने के बाद, लकीरों के ऊपर छोटी छोटी थोड़ी थोड़ी दूरी पर टिक्कियां बना लेनी है।
- अब दिल का जो आकार (Heart Shape) आपने सबसे पहले बनाया था उसकी निचली तरफ से मोटी तथा नीचे पतली बनने वाली तीन-तीन लकीरें प्रत्येक दिल के आकार के निचली सतह पर बना लीजिए ।
- अब जिस तरफ अंगूठा है, उस तरफ पहले दिल के आकार के कोने से गोलाई लिए हुए एक लकीर बनानी है तथा दो लकीरे दूसरे दिल के आकार के बाहरी दीवार से छूती हुई निकालना है । अब एक लकीर दूसरे दिल के आकार के कोने से निकालनी है। एक लकीर तीसरे दिल के आकार से गोलाई लिए हुए निकालनी है ।
- अब सभी गोलाई लिए हुए लकीरों पर छोटी-छोटी घनी टिक्कियां बना लेनी है। इस प्रकार यह मेहंदी के डिजाइन पूर्ण होती है।
धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।
Very Nice
This should be valentine's day special mehandi.
Perfect hearts and perfect lines. Superb.
Perfect
Which kind of hena please
Can u inform with the name
Nice