प्रिय दोस्तों /साथियों नमस्कार,
इन त्योहारों के मौसम में हम आपके लिए बेहद खास और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Beautiful Mehandi Design) लेकर आये हैं । यह डिजाइन गुल बूटो की सहायता से बनाई गई है। यह एक अरेबिक गुल बूटे वाली डिजाइन है (Arabic Mehndi Design ) जो आपको बेहद मनमोहक लगेगी । यह हाथ की पीछे की ओर की डिजाइन (Back Hand Arabic Mehndi) है जिसे सभी आसानी से देख लेते हैं । आप जिन्हें मेहंदी का डिजाइन नहीं भी दिखाना चाहते हैं वह भी आपके पीछे की हाथ की डिजाइन बहुत ही आसानी से देख लेते हैं।
फिलहाल आइए हम आपको यह मनमोहक डिजाइन आप कैसे बना सकते हैं ये बताते हैं –
अरेबिक गुल बूटे वाली मेहंदी डिजाइन लगाने की विधि How to Draw Arabic Mehndi Design on Back Hand
- पीछे के हाथ की सबसे सुंदर डिजाइन आज आपको विस्तृत रूप में बता रहे हैं ।
- सबसे पहले कलाई से थोड़ा नीचे एक गोला बना लीजिए । गोले की बाहरी दीवार मोटी होनी चाहिए । अब उस पर बीच से कम चौड़ी ऊपर की ओर ज्यादा चौड़ी और ऊपर से लहराती हुई पंखुड़ी बनाइए । इस प्रकार की छह पंखुड़ियों आपको बनानी होंगी। सातवीं पंखुड़ी आपको थोड़ी बड़ी पत्ते के समान वाली डिजाइन में बनानी होगी तथा यह अन्य पंखुड़ियों से बड़ी होगी।
- अब पंखुड़ी के ऊपर उंगलियों की तरफ अर्धगोले वाली खुली हुई रेखा बना लीजिए । अब इसके ऊपर आम का बूटा बना लीजिए। बूटे की रेखाएं मोटी बनाना आवश्यक है।
- बूटे के बाहर की ओर से ढकती हुई एक पतली रेखा बना लीजिए । जिसका अंतिम सिरा गोल तथा भरा हुआ होना चाहिए । इस रेखा को नीचे गिराते हुए बनाना है। एक रेखा उससे थोड़ा सीधी बना दे ।
- तीन रेखाएं ऊपर की ओर जाती हुई बना दें। अब इन रेखाओं पर महीन छोटी टिकिया बना दीजिए।
- अब इनके ऊपर बीच में आधा छोटा गोला बना लीजिए। उस गोले को ढकती हुई एक लकीर और बना लीजिए। उस पर महीन छोटे घने गोले बना दीजिए। अब इसके ऊपर फूल की सात पंखुड़ियां बना लीजिए। पंखुड़ियों का बाहरी सिरा मोटाई लिए हुए होना चाहिए ।अब फूल के अंदर जो केंद्र का गोला है । उसको भी थोड़ा मोटा कर दीजिए ।
- अब फूल की पंखुड़ियों के अंदर नीचे की और हल्की खड़ी लकीर का छायांकन कर दीजिए । छायांकन के ऊपर मोटी गोल टिक्की बना दीजिए। अब फूल के ऊपर बीच की पंखुड़ी से एक अर्ध गोलाकार मोटे डिजाइन बनाइए ।
- उसके ऊपर बड़ी उंगली से बनाते हुए छोटी उंगली के बीच तक ले जाते हुए आम का बूटा बना दीजिए। अब आम के बूटे को घेरते हुए एक रेखा बनाये। यह रेखा पहली उंगली से शुरू की जाएगी और इसका अंतिम गोल सिरा दूसरी बड़ी उंगली तक बनाना है। इस लकीर से निकलती हुई नौ लकीरे इस प्रकार बनाइए की पहली पूरी उंगली भर जाए ।अब इस लकीर पर छोटी तथा मोती बिंदी बना लेनी है।
- अब सबसे पहले जो फूल बनाया था । उसकी पंखुड़ी में नीचे की तरफ छायांकन (Shading) करना होगा।
- छायांकन के ऊपर एक एक मोटी टिक्की बनानी होगी। अब आम के बूटे में छोटी-छोटी चकरी बनानी है। इस चकरी के बीच में एक-एक बिंदु बनाना है । चकरी सफाई से बनाना होगा अन्यथा डिजाइन खराब हो सकती है ।
- अब इसी आम के बूटे के नीचे 3 लंबी पत्ती जैसी डिजाइन बना लेनी होगी। अब पहले आम के बूटे के नीचे भी 3 लंबी पत्ती जैसी डिजाइन बना लेनी है ।
- अब आम के बूटे के अंदर गोल चकरी डिजाइन बना लीजिए। चकरी के केंद्र में बिंदु बना दीजिए। इसी प्रकार पूरे बूटे को चकरी से भर दीजिए ।
आशा है आपको यह डिजाइन बहुत मनमोहक लगी होगी।
धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो ।
Very beautiful
Super dr
Nice