प्रिय मित्रों व सखियों नमस्कार,
मेहंदी लगाना एक कला है। मेहंदी लगाना एक शगुन का काम समझा जाता है। तीज के त्यौहार में औरतें सोलह सिंगार के साथ मेहंदी भी लगाती है। फिर तीज का व्रत करके पूजन करती हैं। तीज का व्रत औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। इस पर्व पर जो मेहंदी लड़कियां व महिलाएं लगाती हैं, वह अपने भाई के नाम की लगाती है। इस पर्व में निर्जला व्रत करके भाइयों को राखी बांधती हैं। अब इस अवसर पर मेहंदी की नई डिजाइन ब्यूटी जिंग आपके लिए लेकर आए हैं। यह मेहंदी का डिजाइन बेहद शानदार है। यह मेहंदी लगाने की विधि निम्न दी गई है।
Learn Arabic Henna Mehndi Design Inspiration | मेहंदी लगाने की विधि
-
- कलाई पर बायी ओर एक गोला बना लीजिए। इस गोले के अंदर एक चकरी बना लीजिए। अब गोले के बीच एक बड़ी टिक्की बना लीजिए। अब गोले के बाहर छोटे, महीने, गोले बना लीजिए। अब एक बार और छोटे, महीन गोले बना लीजिए।
- अब इस डिजाइन को घेरता हुआ एक अर्ध गोला बना लीजिए। अब पंखुडी व गोले के बीच खाली जगह बची हुई है, उसमें हिना भर दीजिए। अब एक गोला इसके बाहर बना लीजिए। अब एक छोटा सा गोला बना लीजिए। अब बीच में एक टिक्की बना लीजिए।
- अब इस पर फूल बना लीजिए। इसी प्रकार पांच फूल और बना लीजिए। अब हर फूल के बीच तीन पत्ती बना लीजिए। अब दूसरे फूल के बीच से लहरदार एक लकीर बना लीजिए।
- अब ऐसी ही दूसरी लकीर बना लीजिए। अब पहली लकीर का सिरा नुकीली पत्तिनुमा बना लीजिए। अब दूसरी लकीर का सिरा गोलाई में बनाकर टिक्की बना दीजिए। अब इस लकीर पर जहां भी घुमाओ है वहां पर लंबवत लक़ीर बना के टिक्की बना दीजिए।
- अब लकीर के बाईं ओर नीचे की तरफ छोटी लकीर टिक्की के जैसा डिजाइन दोनों तरफ की लकीर पर बना लीजिए। अब जो गोलाई ली हुई लकीर है उस पर भी टिक्की वाली लकीर बना लीजिए।
- अब तीसरी उंगली पर एक लहरदार लकीर बना लीजिए। अब इस लकीर के साथ एक और लकीर बना लीजिए। अब लकीर में जहां घुमाओ बना है, अब वहाँ गोल आकृति बना लीजिए। अब पहली लकीर का सिरा गोल बना दीजिए। दूसरी लकीर का सिरा पत्तिनुमा बना दीजिए।
- अब लकीर के नीचे एक टिक्की बना दीजिए। अब टिक्की के चारों और गोलाई से टिक्कीदार लकीर बना दीजिए। अब लकीर के दोनों ओर छोटी छोटी टिकिया बना दीजिए।
तीज के पावन पर्व पर इस प्रकार से लगाई गई अरेबिक बेल आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। यह अरेबिक बेल देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उससे भी कम समय में यह बेहद आसानी से लगाई जा सकती है। मेहंदी की यह डिजाइन लगाकर आप किसी छोटे समारोह में भी जा सकती हैं। अगर आपको यह डिजाइन अच्छी लगती है तो कृपया इसको अपने दोस्तों, सहेलियों और बहनों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा।
धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।
Related Posts

Very very beautiful mehndi design.
1st comment
Nice mehndi
Mehandi bhaut achi he
mashaa allah very good
Nic