मेहँदी लगाना सीखे – Easy Bridal Gol tikki Mehndi Design – Full Hand Mehndi Design Step by Step
प्रिय दोस्तों/ सखियों नमस्कार,
आप सभी लोग मेरी तरह करवा चौथ (Karwa Chauth) का इंतजार बहुत ही बेसब्री से कर रहे होंगे। यह व्रत इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष में नवरात्रि और शरद पूर्णिमा के बाद आने वाले व्रतों में से एक है। करवा चौथ और अहोई अष्टमी का व्रत हमारे यहां प्रमुख व्रतों में से एक है।
करवा चौथ में सभी शादीशुदा सौभाग्यशाली महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैंतथा शाम को चौक बनाकर पूजन करती हैं। चांद का पूजन करने के बाद पति के हाथों से जल पीकर व्रत को पूर्ण करती हैं। इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं और शाम को पूरा सोलह सिंगार करके स्वयं को नववधू की तरह तैयार करती हैं। परंतु इस व्रत की तैयारी के लिये एक दिन पहले ही मेहंदी लगवाने का काम कर लेती हैं। ऐसे में हर महिला के पास इतना समय नहीं होता है कि वह घर के बाहर जाकर किसी और से मेहंदी लगवा सके।
यदि आप भी उन महिलाओं में से एक हैं जिनके पास बाहर जाकर मेहंदी लगवाने का समय नहीं है तो आप चिंता नहीं करें BeautyZing बिल्कुल नई मेंहदी का डिजाइन आपको एक एक स्टेप के साथ बताएगा। हम जो डिज़ाइन आप के लिए लाए हैं वह लगाने में बेहद आसान व मनमोहक डिज़ाइन है । यह मेहंदी लगाना बेहद आसान है। यह मेहंदी पीछे के हाथ की मेहंदी है (Back Hand Mehndi Design) जो देखने में अत्यंत आकर्षक लगती है। जब आपके हाथों पर यह डिज़ाइन रचेगी तो यह करवा चौथ में आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
पीछे के हाथ में मेहंदी लगाने से पूर्व तैयारी
- मेहंदी लगाने से पूर्व आप अपने हाथों को हैंडवाश या साबुन से अच्छी तरह से धोकर सुखा लीजिए ।
- आप एक मुलायम कोन का चयन कीजिए । कोन को थोड़ा सा काट लीजिए। यदि आपका कोन ज्यादा कट जाता है तो आप की डिजाइन खराब हो सकती है।
पीछे के हाथ में मेहंदी लगाने की विधि- Back Hand Mehndi Design for Karwa Chauth
- पहले कलाई पर एक महीन लकीर बना लीजिए। अब इस लकीर पर गोल चकरी बना लीजिए। चकरी पर गोल छोटे-छोटे महीन घने गोले बना लीजिए। अब गोले की ओर आती हुई लंबी लकीर बना लीजिए जिसका सिरा टिक्किदार होना चाहिए।
- अब पहली लकीर पर नीचे से ऊपर की ओर गोलाई लिए हुए पंखुड़ी बना लीजिए। इसके ऊपर मोटी लकीर बना लीजिए। अब पंखुड़ी का किनारा मोटाई में बना लीजिए। पंखुड़ी में नीचे की ओर एक एक बड़ी टिक्की बना लीजिए। अब पंखुड़ी के ऊपर जो मोटी लकीर बना लीजिए। अब इस पर छोटे-छोटे महीने गोले बना लीजिए। अब छोटे गोले वाली लकीर के बीच से होते हुए 1 महीने लकीर बना लीजिए।
- यह लकीर पहली उंगली के नाखून तक बना लीजिए। अब लकीर पर नीचे की ओर तीन इमली की पत्ती बायीं ओर बना लीजिये।
- अब लकीर के दाहिनी और तीन इमली की पत्ती और बना लीजिए। पत्तियों के बाद एक बड़ी गोल टिक्की लकीर पर बीच में बना लीजिए।
- अब इसी प्रकार लकीर पर फिर तीन तीन इमली की पत्ती बायीं तथा दायीं ओर बना लीजिए। फिर एक बड़ी गोल टिक्की बना लीजिए। इसी प्रकार पूरी उंगली पर यह डिजाइन बना लीजिए।
- अब पहले जो घने गोले वाली लकीर बनाई थी। उस पर थोड़ा स्थान छोड़ते हुए एक-एक टिक्की बना लीजिए।
- अब सबसे छोटी उंगली के नाखून के नीचे से कलाई से कुछ पहले एक लकीर बना लेनी है। लकीर के दायीं ओर इमली की घनी पत्तियां बना लेनी है। अब इमली की पत्ती के बाई और मोटी गोल टिकिया बना लीजिए।
- टिक्कियां बड़ी से छोटी होती हुई पूरी लकीर पर बना लेनी होंगी।
धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।