फ्लावर वाली मेहंदी लगाना सीखे Flower Mehandi Design
मेहंदी में फूलो का इस्तेमाल बहोत ज्यादा प्रचलित है। फूल के डिज़ाइन के बिना तो जैसे मेहंदी का अस्तित्व ही नहीं है । जब भी हम पहली बार मेहंदी सीखते है तो सबसे पहले फूल ही उतारते है। ये फूलों की सुंदरता और सादगी ही है जो उनको किसी बे चित्र या डिज़ाइन में ये अचल स्थान प्राप्त है।
आज इस मेहंदी वीडियो में मैं आपको एक ऐसी ही आसान सी सुन्दर और सरल फूलो की डिज़ाइन वाली मेहंदी बनाना सिखाऊंगी। उम्मीद है के आपको ये डिज़ाइन पसंद आएगा। इस सुन्दर फूल वाली मेहंदी को आप किसी भी त्यौहार या समारोह के अवसर पर लगा सकते है ।
मेरा फ्लावर मेहंदी वाला डिज़ाइन पसंद आ जाये तो लिखे और शेयर जरूर कीजिये। धन्यवाद।