नवरात्र और ईद/राखी स्पेशल मेहँदी की नई डिज़ाइन – Arabic Henna Mehndi | Backhand Mehndi

Spread the love

नमस्कार दोस्तो/ सखियो,

आप सभी सम्माननीय स्त्रियों व बेटियो के लिए आज हम बहुत ही ख़ास हिना डिज़ाइन ले के आये हैं । जैसा कि आप सभी लोगो को पता है हमारा देश भारत पर्वों का देश माना जाता है। अब बात जब पर्व और त्योहारों की चल रही है तो हमारे देश की महिलाएं व लड़कियां जो सारि दुनिया को सजाने के हुनर रखती हैं उनको सजाने के काम मेहंदी की सहायता से करते हैं । सबको सजा के, सलीके से रखने वाले खुद को न सजा के रखे तो यह उनके लिये खुद एक अन्याय होगा । इसलिए हम आपके साज सज्जा और समय व पर्व के अनुसार आपको अलग अलग मेहंदी की डिज़ाइन सिखाने का काम करते हैं। हमारा प्रयास बस यही रहता है कि हम किस प्रकार आपको कम समय में एक अच्छी कला सिखा सके।

लड़कियां व औरतें अब घर बाहर दोनो जगह की जिम्मेदारी संभाल रही हैं तो ऐसे मे उनके पास खुद के लिए समय निकालना कठिन काम होता है ऐसे में वे पर्व के समय मेहंदी लगाने और लगवाने में अधिक समय नही दे पाती हैं। अतः हम आपके लिये बहुत ही कम समय में, और अधिक देर तक रची रहने वाली मेहंदी की आकृति के बारे में बताएंगे।

पीछे के हाथ की अरेबिक मेहंदी | Back Hand Arabic Mehndi

सावधानी – जो मेहंदी बताई जा रही है, कृपया वो दुल्हन के हाथ पर इस मेहंदी डिजाइन का प्रयोग नही करे क्योकि दुल्हन को हमेशा भरे हाथ की मेहंदी लगाई जाती है।

मेहंदी की डिज़ाइन लगाने की विधि

  • सबसे छोटी उंगली के निचले हिस्से में जहाँ से कलाई मुड़ती है, वहां पर सबसे किनारे से शुरू किया गया है। वहां पर आपको बड़ी व मोटी सी एक बिंदु बनानी है।
  • अब उस बिंदु के ऊपर बिंदु को घेरता हुआ गोल बनाना है । अब उस पर फूल की पंखुड़ियों को बनाना है । अब उन पंखुडियो पर घेरा बना है। अब गोले और पंखुडी के बीच जो खाली जगह है उसको हिना से भर दें।
  • अब उसके ऊपर एक गोल आकार की एक लकीर बनानी होगी उस पर छोटे छोटे महीन गोले बनाने होंगे। महीन गोले का आकार एक ही आकार का बनाना होगा ।
  • अब उस पर फूल की पंखुड़ियों की डिज़ाइन बना लीजिए पंखुड़ियों का बाहरी हिस्सा थोड़ा ज्यादा मोटा होगा।
  • अब प्रत्येक पंखुडी के बीच में पंखुडी के तिहाई भाग के ऊपर तक एक लकीर खींचनी होगी|
  • अब अंगूठे के बगल की जो पहली उंगली है उस पर एक फूल बनाना है फूल के बीच में बड़ी मोटी बिंदु रखनी होगी। जिससे फूल आकर्षक दिखेगा। अब इस फूल की जो पंखुडी सबसे नीचे दिख रही है। उसके दोनों तरफ से एक एक लकीर थोड़ी सी गोलाई लिए हुवे, सबसे पहले जो डिज़ाइन बनाई है वहां तक लकीर बनानी होगी।
  • दोनो लकीरो के बीच थोड़ी ज्यादा दूरी होना आवश्यक है।अब इन दोनों लकीरो के बीच एक और लकीर बनानी होगी। ये सभी लकीर बहुत महीन बनानी होगी ।
  • किनारे की दोनों लकीरों पर छोटी छोटी मगर मोटी बिंदु बनानी होगी। बिंदुओ से पूरी लकीर को भर देना होगा । बीच वाली लकीर पर इमली की पत्ती जैसी आकृति बनानी होगी । इस लकीर को पूरी इसी डिज़ाइन से भर दे ।
  • अब जो फूल बनाया था उसकी पंखुडी मे एक एक छोटी लकीर बना दीजिये।
  • कलाई पर अब आपको ब्रेसलेट जैसी आकृति देनी है।इसके लिए आपको दो लकीर कलाई पर खींचनी होगी। अब उससे थोड़ी दूर दो लक़ीर आपको और खींचनी है।अब जो लक़ीर पहले खींची गई है उसके ऊपर छोटे छोटे गोले बनाने होंगे।
  • अब दोनों लकीरो के जोड़ो के बीच छोटे छोटे गोले वाली लक़ीर बनानी है।
  • अब इस लक़ीर के ऊपर फूल की थोड़ी बड़ी पंखुडी बना लेनी है।इस पंखुडी से पूरी लाइन भर देनी होगी। लक़ीर व पंखुडी के बीच जो जगह बची है उसमें हिना वहार दीजिये । और प्रत्येक पंखुडी मैं छोटी छोटी एक एक लाइन बना दीजिए|
  • अब सबसे आखिरी लक़ीर पर छोटे छोटे गोले वाली आकृति बनानी है।जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं। अब इस लक़ीर पर अर्धचंद्राकार गोल बना के इस पर लगभग 1 सेंटीमीटर लंबी लकीरो से भरना होगा। अब सभी उंगलियो के नाखून से थोड़ा नीचे दो दो लक़ीर खींचनी होगी। जिस पर छोटे छोटे गोले बना के मोटी बिंदु बनाने होगी।

अगर आपको हमारी ये आसान सी मेहँदी डिज़ाइन पसंद आ गयी है तो प्लीज इस मेहँदी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले!

धन्यवाद!

Related Posts

12 thoughts on “नवरात्र और ईद/राखी स्पेशल मेहँदी की नई डिज़ाइन – Arabic Henna Mehndi | Backhand Mehndi”

Leave a Comment