ईद/राखी स्पेशल मेहँदी की ये नई डिज़ाइन देखकर आप खुश हो जायेंगे- Arabic Henna Mehndi | Backand mehndi

Spread the love

प्रिय दोस्तों / साखियों नमस्कार,

ईद और राखी का त्यौहार आने वाला है। लोग इन त्योहारों पर मेहंदी जरूर लगाते हैं। सावन के माह में मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। आज हम आपके लिए जो मेहंदी का डिजाइन लेकर आए हैं। वह आप ईद हो या राखी हो या कोई छोटा समारोह हो आसानी से अपने हाथों पर यह मेहंदी लगा सकते हैं। यह पीछे के हाथ की मेहंदी (Back hand Mehandi) का डिज़ाइन है। यह मेहंदी का डिज़ाइन लगाने में बहुत ही आसान है।

मेहंदी लगाने की विधि How to Draw Back Hand Mehandi Design

  • हाथ के पिछले भाग पर बीच वाली उंगली से निकलता हुआ नीचे की ओर जाता हुआ एक लंबवत गोला बना लीजिए। पहली तथा तीसरी उंगली पर नीचे की ओर एक एक लकीर बना लीजिए। अब इस गोले पर बाहर की ओर से महीन महीन, घने, छोटे-छोटे गोले बना लीजिए।
  • दूसरी बार फिर से वैसे ही महीन, छोटे – छोटे गोले बना लीजिए। अब अंदर के लंबवत गोले को मोटा कर लीजिए। अब छोटे गोले वाली लकीर पर खूब मोटी मोटी फूल की पंखुड़ियां बना लीजिए। अब सबसे नीचे की ओर बीच की पंखुड़ी पर एक छोटा गोला बना लीजिए। अब इस गोले को घेरता हुआ दूसरा गोला इस गोले से थोड़ा बड़ा बना लीजिए। अब इस गोले पर महीने छोटे गोले बना लीजिए।
  • अब दोनों गोलो के बीच जो जगह है उसमें हिना भर दीजिए। अब जहां महीन, घने, छोटे, गोले वाली आकृति आपने बनाई थी उस पर दोबारा छोटे वाले वाली आकृति बना लीजिए। अब दाहिनी ओर सबसे पहले एक छोटी चकरी बना लीजिए। चकरी के बीच में एक बड़ी टिक्की बना लीजिए और बाहर की लकीर पर छोटे-छोटे महीन गोलेे बना लीजिए।
  • इसी प्रकार फिर से एक चकरी बना लीजिए उसके बीच में एक बड़ी टिक्की बना लीजिए। अब चकरी के बाहरी लकीर पर महीन, घने, छोटे गोले बना लीजिए। इसी प्रकार आपको सात इसी प्रकार की डिजाइन बना लेना है। जिस प्रकार वीडियो में दिखाया जा रहा है।
  • अब बायी ओर की जो चकरी आपने सबसे आखिरी में बनाई है उसके और उसके बाद वाली चकरी वाले फूल के बीच आपको तीन पत्ती वाली डिजाइन बना लेना है। इसी प्रकार तीन पत्ती दो चकरी वाले फ़ूल के बीच बना लीजिए। अब नीचे की ओर जो बीच की चकरी वाला फूल है उसके बीच से कलाई के नीचे तक लहरदार लकीर बना दीजिए। अब इस पूरी लकीर पर मोटी नुकीली पत्तियां बना लीजिए। अब लकीर के अंत में एक मोटी हल्के गोलाई में लकीर बना लीजिए।
  • अब लकीर के दूसरी ओर भी पहली ओर की तरह मोटी नुकीली पत्तियां बना लीजिए। अब पहली लकीर को काटती हुई दूसरी लकीर हल्की मोटी गोलाई में बना लीजिए। अब आखिरी सिरा टिक्किदार बना लीजिए।
  • अब इस लकीर के पास से दूसरी लकीर मोटी लकीर बना लीजिए। जिसका सिरा आगे से गोलाई लिए हुए हो। अब लकीर के दाहिने ओर एक मोटी थोड़ी बड़ी लकीर बना लीजिए। अब इससे छोटी और मोटी एक लकीर और बना लीजिए। अब पहली उंगली पर जो लकीर बनाई थी।
  • उस पर दो बड़ी टिक्की नीचे की ओर बना लीजिए। अब इन दोनों टिक्कियो के बीच एक सीध में पांच टिक्की बना लीजिए। अब इस उंगली पर तिरछी लकीरों वाली जाली बना लीजिए। अब जो बीच वाली उंगली के पास लंबवत गोला बनाया था उसके रिक्त स्थान में छोटा सा गोला बनाकर चिड़िया का शरीर लीजिए।
  • अब गोले के बीच से टिक्की वाली लकीर बना लीजिए। अब इस लकीर के नीचे एक पत्ती डिजाइन बना लीजिए। इस प्रकार एक चिड़िया बन जाएगी। अब तीसरी उंगली पर तिरछे लकीर वाली जाली बना लीजिए। अब नाखून के किनारे पर मोटी लक़ीर बना लीजिए। अब कलाई के नीचे गोलायी वाली लक़ीर पर छोटी छोटी गोल टिक्कियां बना लीजिए।

इस प्रकार आप मेहंदी डिजाइन लगाकर अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

धन्यवाद!

Related Posts

Leave a Comment