इस आसान मेहँदी ट्रिक से ईद/राखी के लिए सूंदर मेहँदी लगाना सीखे – S letter Mehndi Trick for Beginners

Spread the love

प्रिय दोस्तों / साखियों नमस्कार,

मेहंदी लगाना हर महिला और लड़की का शौक होता है और यह शौक़ समय के साथ साथ बढ़ता जाता है। ईद और राखी दोनों ही बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है। ईद में लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं। तब मेहंदी के डिजाइन वे आपस में एक दूसरे को जरूर दिखाती हैं। राखी के पर्व में भी सभी बहनें अपने भाइयों के नाम की मेहंदी लगाती है

जिन महिलाओं व लड़कियों के पास समय का अभाव है वह भी यह अरेबिक बेल (Arabic Mehndi Design) बहुत ही आसानी से कम समय में लगा सकती हैं। यह डिजाइन जो पहली बार लगा रहा है वह भी बहुत आसानी से लगा सकता है। आज हम आपके लिए ही ईद व राखी पर लगाई जाने वाली मेहंदी की डिजाइन लेकर आए हैं। आज जो डिजाइन हम आपको बताने जा रहे हैं वह बेहद आसान है। यह डिजाइन केवल अंग्रेजी के S अक्षर से ही बना सकते हैं। यह Trick Mehandi Design बेहद कम समय में आप बहुत ही सरलता से अपने हाथों पर लगा कर अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं।

Trick Mehndi from S Letter मेहंदी लगाने की विधि

  • हाथ के पीछे बीच वाली उंगली से यह डिज़ाइन शुरू करते हैं। इस डिजाइन में आपको बीच वाली उंगली से एक बड़ा सा अंग्रेजी का अक्षर S बना लेना है। अब यही आकृति थोड़ा जगह छोड़ते हुए कलाई के नीचे तक बना लीजिए। अब सभी आकृति को मोटाई में बना लीजिए
  • अभी सबसे नीचे वाली आकृति में पीछे की ओर गोलाई में बना लीजिए। अब इसके अंतिम सिरे पर गोल टिक्की बना लीजिए। अब ऊपरी सिरे पर एक पंखुड़ी जैसी डिजाइन बना लीजिए। इस पंखुड़ी जैसे डिजाइन को मोटाई में बना लीजिए। इसी प्रकार की आकृति बाकी सभी S डिजाइन में बना लीजिए।
  • अब सबसे नीचे वाली S की जो डिज़ाइन बनाई है उसके अंतिम सिरे को दूसरे वाले डिजाइन के पहले सिरे तक की हल्की गोलाई वाली लकीर बना कर जोड़ लीजिये।
  • इसी प्रकार सभी आकृति को जोड़ लीजिए। तब इन हल्की गोलाई वाले लकीरों पर इमली की छोटी-छोटी पत्तिनुमा डिजाइन बना लीजिए। जिस प्रकार आप वीडियो में देख रहे हैं। अब सभी पंखुड़ी वाली आकृति के बीच में महीन लकीरे बना लीजिए।
  • अब इस आकृति के जिस ओर पंखुड़ी बनी है उस तरफ बड़ी से छोटी होती हुई टिक्कियां बना लीजिए। अब जिस तरफ इमली की पत्ती वाली डिजाइन आपने बनाई है उनमें दो पत्तियों वाली लकीर के बीच एक छोटी टिक्की बना लीजिए थोड़ा ऊपर की ओर छह टिक्कियां बना लीजिए। इसी प्रकार सभी आकृतियो के बीचयही आकृति बना लीजिए।
  • अब सबसे छोटी उंगली के पहले पोर को हिना से भर दीजिए। हिना भरते वक़्त ये ध्यान रखना है कि हमे नाखून में हिना नही भरना है। इसी प्रकार सभी उँगली में हिना पहले पोर में भर दीजिये। अब अंगूठे में भी नाखून को छोड़ते हुवे पहले पोर के आधी दूर तक हिना भर देंगे।

इस प्रकार आप यह खूबसूरत डिजाइन अपने हाथों में बहुत ही कम समय में व बहुत ही आसानी से लगा सकती हैं। अब इस ईद और राखी में या किसी भी हल्के – फुल्के समारोह में आप अपने हाथों पर इस खूबसूरत डिजाइन को लगा कर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। एक खूबसूरत मेहँदी का डिज़ाइन आपको किसी भी समारोह में आकर्षण का केंद्र बना सकता है।

हमें आशा है कि आपको यह डिजाइन बहुत अच्छी लगी होगी। धन्यवाद!

Related Posts

2 thoughts on “इस आसान मेहँदी ट्रिक से ईद/राखी के लिए सूंदर मेहँदी लगाना सीखे – S letter Mehndi Trick for Beginners”

Leave a Comment