आसान शेडेड मेहँदी डिज़ाइन- Latest Easy Bridal Arabic Mehndi Design Backhand, Gol tikki Wedding Mehndi

Spread the love

प्रिय दोस्तों /सखियों नमस्कार,

आज हम आपके लिए सामने हथेली की बेल लेकर के आए हैं। करवा चौथ (Karwa Chauth Festival) के दिन नजदीक आ रहे हैं। जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे महिलाओं में मेंहदी की डिजाइन को लेकर के आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है। वह नई डिजाइन (New Mehandi Designs) खोजने के लिए कहीं किताब देख रही हैं तो कहीं किताबें पड़ोसी से डिज़ाइन मांग रही हैं तो कभी इस वीडियो से उस वीडियो इंटरनेट पर मेहँदी की तलाश कर रही हैं। अब आपकी तलाश खत्म हो गई है। BeautyZing आपके लिए बिल्कुल नई डिजाइन लेकर के आये है। इसलिए आज हम आपको आपको नई मेहंदी का डिज़ाइन लगाने की विधि विधिवत बता रहे हैं।

Circle Flower Arabic Mehndi Design for Front Hands हथेली की मेहंदी लगाने की विधि

  • कलाई से हथेली तक एक बड़ा गोला बना लीजिए। इस गोले की लकीरों को मोटा कर लीजिए। अब इस गोले के बाहर खूब महीन महीन, घने, छोटे-छोटे गोले बना लीजिए। अब इस गोले वाली लकीर पर दोबारा महीन घने छोटे गोले बना लीजिए।
  • अब तीसरी बार महीन, घने, छोटे गोले बना लीजिए। इस प्रकार आपको तीन बार महीन घने छोटे गोले वाली डिज़ाइन बनानी हैं। इस गोले के बाहरी ओर मोटी गोल टिक्कियां बना लीजिए। बड़ी गोल टिक्की का घेरा बना लीजिए।
  • अब कलाई की ओर बीच में छोटी – छोटी एक सीध में टिक्कियां बना लीजिए। थोड़ी बड़ी टिक्की अंतिम सिरे पर बना लीजिए। जिस प्रकार वीडियो में दिखाया गया है।
  • अब इस लकीर के बायीं ओर पहले से छोटी लकीर एक सीध में बना लीजिए। यह लकीर आपको बिंदु से बनानी है। इसके सिरे पर भी थोड़ी बड़ी टिक्की बना लीजिए। बड़ी लकीर के दाएं ओर भी बाएं ओर की तरह उतनी ही बड़ी बिंदु से लकीर बना लीजिए। उसके अंतिम सिरे पर बड़ी गोल टिक्की बना लीजिए। एक छोटी सी भरी हुई पत्ती बना लीजिए।
  • अब लकीर के दायीं ओर भी भरी हुई पत्ती बना लीजिए। अब अंगूठे वाली उंगली के बीच गोले से निकलती हुई खूब महीन महीन रेखाएं बना लीजिए। अब पहली उंगली की तरफ महीने छोटे गोले बना लीजिए। अब इन दोनों के ऊपर दोबारा महीने, छोटे, गोले बना दीजिए।
  • अब इनके ऊपर महीन, घनी, गोल चकरी वाली डिजाइन बना लीजिए। अब गोल चकरी वाली डिजाइन के बीच एक बड़ी टिक्की बना लीजिए। अब दो भरी पत्तियां बना लीजिएI अब इसके बीच से निकलती हुई तीसरी पत्ती थोड़ा ऊपर की ओर बना लीजिए।
  • अब फिर गोल चकरी बना लीजिए और इसके बाहरी ओर छोटे-छोटे गोले बना लीजिए। चकरी के केंद्र में एक बड़ी टिक्की बना लीजिए। इस प्रकार तीन चकरी और बना लीजिए। जिस प्रकार पहले बनाई गई है जिनके किनारे पर महीन, घने,छोटे गोले बना लीजिए। अब केंद्र में एक बड़ी टिक्की बना दीजिए। अब हर चकरी के बीच में दो भरी हुई पत्ती बना लीजिए।
  • अब इन दोनों के बीच एक और पत्ती बना लीजिए। अब जो महीन लकीरे बनाई थी उनके ऊपर बाई ओर से घूमती हुई एक मोटी चकरी बना लीजिए। जिस प्रकार आपको वीडियो में दिखाया जा रहा है।
  • अब दूसरी चकरी दाई ओर से घूमती हुई बना लीजिए। यह चकरी भी मोटी बनाई जाएगी। अब तीसरी चकरी बायीं ओर से घूमती हुई बनाना शुरू करेंगे। अब अंगूठे पर जो महीन लकीर बनी है। उन पर छोटे-छोटे त्रिभुजाकार डिजाइन बना लीजिए। अब पहली उंगली पर एक मोटी गोल टिक्की बना लीजिए। इस टिक्की पर छोटी-छोटी लकीरे बनाते हुए फूल जैसे डिजाइन बना लीजिए। अब फूल के नीचे एक भरी पत्ती बना लीजिए।
  • अब फूल के ऊपरी सिरे पर दो छोटी-छोटी भरी पत्तियां बना दीजिए। इन पत्तियों के बीच से निकलती हुई एक भरी पत्ती और बना लीजिए। अब गोले के बीच में जो जगह खाली छूटी हुई है। उनके बीच खड़ी वा पड़ी रेखाओं की जाली बना लीजिए। अब इन जालियों में एक- एक खाना छोड़कर एक खाने में हिना से भर लीजिए। जिससे आपकी मेहंदी देखने में अत्यंत खूबसूरत बन जाएगी। इस तरह आपकी हथेली की बेल तैयार हो गई है।

धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।

Related Posts

Leave a Comment