प्रिय दोस्तों / सखियों नमस्कार,
आज के आधुनिक समय में जबकि सभी वर्ग के लोग कामकाजी हो गए हैं तब उनके पास समय का काफी अभाव हो गया है । इस समय अभाव को देखते हुए आज हम आपको ऐसे डिजाइन बताएंगे जिसको लगाने में आपको बहुत ही कम समय लगेगा । देखने में यह मेहंदी की डिजाइन अत्यंत खूबसूरत है। इस मेहंदी को लगाना इतना आसान है कि छोटे-छोटे बच्चे खुद ही बड़ी आसानी से यह मेहंदी लगा सकते हैं। परंतु इस बिंदी वाली मेहँदी को लगाने के लिए पहले हमें कुछ तैयारी करनी होगी।
इस मेहंदी को लगाने के लिए हिना कोन भी प्रयोग आप कर सकते हैं । परंतु यह मेहंदी का डिजाइन आपको कलर कोन से लगाने में बहुत अच्छा लगेगा।
मेहँदी लगाने से पूर्व तैयारी
- अपने हाथों को साबुन की मदद से धुल कर सुखा लीजिए।
- मेहंदी का रंगीन कोन ले लीजिए। कोन को मोटा सा काट लेंगे।
- सबसे आवश्यक सामग्री, बिंदी, के कुछ पत्ते लेने होंगे । हमें बड़ी गोल बिंदी, चौकोर बिंदी, मध्यम आकार की बिंदी, चंद्राकार बिंदी, महीन तिलक वाली बिंदी, छोटी गोल बिंदी के पत्तों की आवश्यकता होगी।
बिंदी वाली मेहँदी लगाने की विधि | How to Draw Mehndi Using Bindi
आज हम आपको बिंदी की सहायता से लगने वाली मेहंदी की डिजाइन बताएंगे। यह मेहंदी का डिजाइन लगाने में बेहद आसान है। आइए जानते हैं कि इसकी शुरुआत किस प्रकार की जाएगी ।
- कलाई के पीछे कोहनी के मोड़ से पहले बीच में बड़ी बिंदी चिपका दीजिए। इस बिंदी के चारों और गोलाई में छोटी छोटी बिंदी थोड़ा रिक्त स्थान छोड़ते हुए चिपका दीजिये। इस प्रकार जब आप बिंदी चिपका देंगे तब एक फूल का डिजाइन बन जाएगा।
- फूल का डिजाइन बनने के बीच में जो जगह खाली बची हुई है उसके फूलों से ठीक ऊपर चौकोर बिंदी चिपका दीजिये।
- अब कलाई की ओर बढ़ते हुए दो चंद्राकर बिंदी चिपका देंगे । चंद्राकर बिंदी से ऊपर छोटी-छोटी बिंदिया चिपका देंगे ।
- उसके ऊपर दो अंडाकार बिंदी चिपका दीजिए । ऊपर की ओर एक और अंडाकार बिंदी चिपका दीजिए । अब इसके चारों ओर से तिलक वाली बिंदी चिपका दीजिये जिस प्रकार Video में दिखाया गया है ।
- अब इसके ऊपर दो चंद्राकर की बिंदी चिपका दीजिये उस के बायीं ओर तथा दायीं ओर तथा ऊपर की ओर अंडाकार की बिंदी चिपका दीजिये। अब इन अंडाकार बिंदी तीन तीन छोटी छोटी बिंदी चिपका दीजिए।
- बीच हथेली में एक बड़ी सी बिंदी चिपका दीजिए । उसके चारों ओर थोड़ी-थोड़ी जगह छोड़ते हुए छोटी-छोटी बिंदिया फूल की तरह बड़ी बिंदी के चारों ओर चिपका दीजिये ।
- अब छोटी बिन्दियों के बीच जो जगह छूटी हुई है । उसके ठीक ऊपर आपको चौकोर वाली बिंदी चिपका देनी है ।
- अब इसके ऊपर दो अंडाकार की बिंदी अगल-बगल चिपका दीजिये। अब इसके ऊपर एक और अंडाकार बिंदी चिपकाए । तिलक वाली बिंदी को अर्ध गोलाकार डिजाइन में पहले वाली उँगली से होते हुए दूसरी वाली उंगली तक चिपका दीजिए।
- दो मध्यम आकार की बिंदी दूसरी वाली उंगली में, दो मध्यम आकार की बिंदी पहली उंगली पर लगा दीजिए ।
- अब जहां से बिंदी चिपकाना शुरू किया था वहीं पर पहली बिंदी के किनारे से लकीर बनाते जाए । इस तरह डिज़ाइन का बाहरी प्रारूप बन जाएगा ।
- अब आपको रंगीन कोन से पूरी डिज़ाइन में रंगीन हीना का भरावन कर देना होगा।
- थोड़ी देर तक हिना को सुखा लेना होगा । अब आप को नमी की जांच कर लेनी होगी। जब नमी पूरी तरीके से खत्म हो जाए। तब एक एक करके सभी बिन्दियों को आराम से निकाल देना होगा।
इस प्रकार आपकी खूबसूरत बिंदी वाली मेहँदी की डिज़ाइन तैयार हो गई है।
(सावधानी – जिस प्रकार बिंदी चिपकाने की सलाह दी गई है । उसी प्रकार बिंदी चिपकाये अन्यथा डिज़ाइन खराब हो जाएगी।)धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।